हजारीबाग: लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद मनीष जायसवाल अपने प्रथम लोकसभा सत्र में जाने से पूर्व हजारीबाग और रामगढ़ जिला क्षेत्र के कई कार्यक्रमों में शामिल हुए।
सांसद मनीष जायसवाल ने शनिवार को हजारीबाग शहर के जैन मंदिर बड़ा बाजार के समीप अवस्थित संस्कार एनक्लेव सभागार परिषद में आयोजित हजारीबाग यूथ विंग के अभिनंदन समारोह सह सम्मान समारोह में और झिंझरिया पुल के समीप अवस्थित भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद के कार्यालय सभागार में महादलित परिसर, झारखंड के हजारीबाग इकाई द्वारा आयोजित अभिनंदन सह सम्मान समारोह में शामिल हुए। जहां उन्होंने चुनाव में प्रचंड मतों से उन्हें जीत दिलाने के लिए आभार व्यक्त किया।
हजारीबाग के बाद रामगढ़ जिले के रामगढ़ कैंट के बिजुलिया स्थित चैम्बर भवन में आयोजित रामगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के 31वीं वार्षिक आमसभा में अतिथि शामिल हुए। यहां बड़ी संख्या में उपस्थित व्यवसाईयों की समस्याओं से रूबरू हुए और उन्हें संबोधित किया। इसके उपरांत रामगढ़ कैंट के बिजुलिया स्थित लेप्रोसी कॉलोनी के झुग्गी- झोपड़ी बस्ती वासियों से मिलकर सांसद मनीष जायसवाल ने उनकी समस्या सुनीं। इस दौरान मनीष जायसवाल ने स्थानीय लोगों की समस्या के समाधान की दिशा में सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। यहां से बरकाकाना जंक्शन, बरकाकाना बाज़ार, घुटवा बाजार और गिद्दी में लोगों ने सांसद मनीष जायसवाल का स्वागत किया। मनीष जायसवाल ने जनता का आभार जताते हुए क्षेत्र की जनसमस्याओं को दूर करने और सर्वांगीण विकास का भरोसा दिलाया।
