अज्ञात अपराधियों ने मजदूरों को दी थी काम बंद करने की धमकी

रामगढ़: पतरातू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिरेंद्र राम रविवार को भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल सौंदा  साइडिंग पहुंचे। जहां उन्होंने अज्ञात अपराधियों द्वारा काम बंद करने की धमकी देने के मामले की जांच-पड़ताल की। इस दौरान उन्होंने सीसीएल के स्थानीय अधिकारियों और कर्मियों ने घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली। वहीं निरीक्षण के क्रम में उन्होंने एक सीसीटीवी खराब भी पाया। जिसपर उन्होंने सीसीटीवी की व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। साथ ही सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए उन्होंने निर्भीक होकर काम जारी रखने की बात कही।

इस संबंध में उन्होंने कहा कि घटना प्रथम दृष्टया स्थानीय असामाजिक तत्वों की हरकत लग रही है। फिर भी पुलिस पूरी गंभीरता से मामले की जांच कर रही है। दोषियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। विधि-व्यवस्था भंग करनेवालों से पुलिस सख्ती से निबटेगी।

बताते चले कि सौंदा साइडिंग के कोल क्रशर पर शनिवार की सुबह तकरीबन 11:00 बजे एक बाइक पर दो नकाबपोश अपराधी पहुंचे। उन्होंने मजदूरों को काम बंद करने की धमकी देते हुए बात किए बिना काम चालू करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी देते हुए वापस लौट गए

By Admin

error: Content is protected !!