स्वप्निल ने साझा किए सफलता के टिप्स
रामगढ़: भुरकुंडा स्थित ए’ला एंगलाइज स्कूल की 12वीं कक्षा के प्रथम सत्र (2022-24) के छात्र स्वप्निल कुमार ने आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में बड़ी सफलता हासिल की है। स्वप्निल ने जेईई मेंस 2024 में ऑल इंडिया रैंक 6467 और जेईई एडवांस में ऑल इंडिया रैंक 8349 और ओबीसी रैंक 1811 प्राप्त किया है। जो किसी भी आईआईटी संस्थान में नामांकन के लिए उपयुक्त है। बलकुदरा के स्वप्निल ने ओपी जिन्दल स्कूल से दसवीं तक कि शिक्षा प्राप्त किया है।
सोमवार को एला एंग्लाइज स्कूल में स्वप्निल को सम्मानित किया गया। अवसर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वप्निल ने अपनी
सफलता के अनुभव साझा किया। बताया कि मुझे मैट्रिक में 95% और इंटर में 87.8% अंक प्राप्त हुए थे। इस दौरान स्वप्निल ने 12वीं के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर टिप्स दिए। बताया कि नोट्स जरूर बनाएं, शॉर्ट नोट्स बहुत कारगर है। समय सारणी बनाकर उसके अनुरूप पढ़ाई करनी चाहिए। जांच परीक्षा को अत्यंत उपयोगी समझें। शिक्षकों से अपनी कमियों को साझा करें, घबराएं नहीं। कहा कि 12वीं की पढ़ाई दिसंबर तक पूर्ण कर प्रतियोगी परीक्षाओं की टेस्ट सीरीज पर ध्यान दें।मोबाइल के दुरुपयोग से बचें, सोशल साइट्स को टच न करें।
स्वप्निल ने बताया कि मुझे इंजीनियरिंग पूर्ण करने के उपरांत रिसर्च के क्षेत्र में जाने की इच्छा है।उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, परिवार और विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिय और कहा कि मेरी सफलता में इनकी अहम भूमिका है।
इस अवसर पर प्राचार्य विजयन्त कुमार ने कहा कि प्रयास, परिश्रम और लगन से सफलता हासिल हुई है। प्रथम बैच और पहले प्रयास में स्वप्निल की सफलता विद्यालय के उच्च मानदंड को दर्शाता है।वहीं स्वप्निल की माता चंचल रानी ने बताया कि स्वप्निल हमेशा अपनी सफलता के लिए प्रयासरत रहता है, हमने उसे भरपूर सहयोग दिया है।
अवसर पर विद्यालय के गणित शिक्षक निरंजन दूबे, भौतिकी के शिक्षक शंभू प्रसाद, बिंदेश, वैभव कुमार, धर्मेंद्र सोनी सहित अन्य ने स्वप्निल को बधाई दी।