• टालीमान धौड़ा में नहीं हो सका सहायिका का चयन, गहमागहमी के बीच ग्राम सभा स्थगित
रामगढ़: भुरकुंडा पंचायत अंतर्गत तीन नंबर झोपड़ी में ग्राम सभा के माध्यम से आंगन बाड़ी सहायिका का चयन किया गया। जिसमें सलोनी कुमारी को निर्विरोध चुना गया। बताया तीन नंबर में आंगनबाड़ी की पूर्व सहायिका द्वारा अपने पद से इस्तीफा दिया गया था।
अवसर पर पतरातु सीडीपीओ शकुंतला मिंज प्रयवेक्षिका कृति मिंज मुखिया अजय कुमार पासवान, पंसस दीपक भुइंया, पंचायत सेवक सावित्री कुमारी देखरेख में चुनाव कराया गया। इससे पूर्व आंगन बाड़ी सहायिका चायन को लेकर सीडीपीओ शकुंतला मिंज द्वारा चुनाव की गाइडलाइंस और आवेदक की आहर्ता के बारे में जानकारी दी।इसके उपरांत एकमात्र आवेदक सलोनी कुमारी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया।
मौके पर संतोष उरांव, रावेल एक्का, रौशन एक्का, राडेल एक्का, अनंत एक्का, नीतू देवी, अनीता देवी, अमानू देवी, सरिता देवी सोनाली कुमारी, प्रीति कुमारी, रूमा देवी, सोमरी देवी, खिलिप मिंज, मानकी देवी, नरेश नायक, शालो देवी,पच्चू कसेरा निरसो देवी पुष्पा बेक सहित कई लोग मौजूद रहे।
वहीं टालीमान धौड़ा में सहायिका का चुनाव विवाद की भेंट चढ़ गया। काफी देर चली गहमागहमी के बाद ग्रामसभा को स्थगित कर दिया। बताया गया कि पोषक क्षेत्र के सर्वे को लेकर लोग दो खेमे में बंट गये हैं। एक खेमा पोषक क्षेत्र को एससी बहुल बता रहा है तो दूसरा खेमा ओबीसी बहुल। मुद्दे पर वास्तविक स्थिति स्पष्ट नहीं होने कारण चुनाव फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।