रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पी. वी. नरसिम्हा राव की जयंती प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मनाई गई। अवसर पर कांग्रेसजनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वहीं वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को विद्धान, राजनीतिज्ञ और कई भाषाओं का ज्ञाता बताया।

वक्ताओं ने कहा कि इनके प्रधानमंत्रित्व काल में देश का समग्र विकास हुआ। स्व. राव के कार्यकाल में ही आर्थिक सुधार की बुनियाद रखी गयी, जिसके कारण आज भारतवर्श विकसित देषों के समकक्ष खड़ा है। अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में स्व. राव ने जिस तरह से सरकार को स्थायित्व प्रदान की वह भी अनुकरणीय है। एक किसान परिवार में पैदा होकर देश की सत्ता के सर्वोच्च शिखर तक की सफर से हम सबों को सीखने एवं उसका अनुकरण करने का प्रयास ही उनके प्रति सही सम्मान है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से अमूल्य नीरज खलको, राकेश सिन्हा, सोनाल शांति, निरंजन पासवान, जगदीश साहू, ऋषिकेश सिंह, बासिल खलको, प्रभात कुमार, नेलीनाथन, अजय सिंह, दामोदर प्रसाद, आशुतोष पाठक, राजीव प्रकाश चौधरी सहित अन्य लोग शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!