रामगढ़: भुरकुंडा के बिरसा चौक पर मंगलवार की शाम विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांंग्रेस के सांसद राहुल गांधी का पुतला दहन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के विरोध में जमकर नारेबाजी की। कहा गया कि लोकसभा में राहुल गांधी कहते हैं कि, जो लोग खुद को हिंदू कहते है वे हिंसक होते हैं। वे सिर्फ हिंसा, नफरत और असत्य बात करते हैं। राहुल गांधी का यह बयान घोर निंदनीय है।
अवसर पर दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका अनामिका श्रीवास्तव ने कहा कि हिंदू को हिंसक कहनेवाले बयान पर राहुल गांधी को देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।
मौके पर निर्मल कुमार, देवानंद महतो, अभिषेक पटेल, अजय साव, बिहारी मांझी, बुधन गोस्वामी, नंदकिशोर राय, सूरज कुमार, सोनू कुमार, रामदास, देव गुप्ता, योगेश दांगी, विश्वरंजन सिन्हा, सतीष मोहन मिश्रा सहित कई मौजूद रहे।