रामगढ़: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के सौंदा ‘डी’ में शुक्रवार की सुबह नालंदा नर्सिंग स्कूल वैन और बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। दुर्घटना सुबह तकरीबन 09:15 की बताई जाती है।

Nursing school van and bike collide in Bhurkunda, two injured

मिली जानकारी के अनुसार नालंदा नर्सिंग स्कूल पतरातू की वैन (JH24J6388) पतरातू से सदर अस्पताल रामगढ़ जा रही थी। वहीं पल्सर बाइक (JH02R6288) पर सवार दो युवक भुरकुंडा से उरीमारी की ओर जा रहे थे। इस क्रम में भुरकुंडा-पतरातू मार्ग पर सौंदा ‘डी’ कब्रिस्तान के निकट तेज रफ्तार पल्सर ने वैन में टक्कर मार दी।

दुर्घटना में बाइक सवार जीतू बेसरा (18वर्ष) और सचिन बेसरा (16वर्ष) घायल हो गए। दोनों हुरूमगढ़ा के रहनेवाले बताए जाते हैं। वहीं दुर्घटना में दो नर्सों को भी हल्की चोटें लगी। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बाइक सवार घायल युवकों को घर भेज दिया गया। वहीं नर्सों को अन्य वाहन पर सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया गया है।

By Admin

error: Content is protected !!