Chief Vigilance Officer visited CCL Barka-Sayal area

उरीमारी (हजारीबाग): सीसीएल के चीफ विजिलेंस ऑफिसर पंकज कुमार सिन्हा शुक्रवार को दौरे पर सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र पहुंचे। इस दौरान उनके साथ टीएस शशांक शेखर भी मौजूद रहे। दौरे के क्रम में अधिकारी उरीमारी और बिरसा परियोजना पहुंचे।

जहां ड्रोन के माध्यम से उन्होंने खदान, ओबी डंप सहित आसपास के क्षेत्र का जायजा लिया। इस दौरान खदान के आसपास के सभी मार्गों का विशेष रूप से अवलोकन किया। इस दौरान मौजूद स्थानीय प्रबंधन के अधिकारियों से उन्होंने कई जानकारियां ली।

वहीं निरीक्षण के उपरांत सीवीओ पंकज कुमार सिन्हा सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने प्रक्षेत्र के अधिकारियों और सभी परियोजना पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान लंबी बातचीत के क्रम में सीवीओ ने कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक अजय सिंह, एसओ (ईएंडएम) अमरेन्द्र कुमार, एसओ (माइनिंग) अजय कुमार मेहता, उरीमारी परियोजना पदाधिकारी दिलीप कुमार, बिरसा परियोजना पदाधिकारी डी. शिवादास, सौन्दा डी/जीवन धारा/हेन्देगीर परियोजना पदाधिकारी रामेश्वर मुंडा, भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी मनोज कुमार पाठक, सयाल परियोजना खान प्रबंधक अशरत खान सहित अन्य मौजूद रहे। 

 

By Admin

error: Content is protected !!