• आंदोलन को लेकर सहायक मंडल अभियंता को सौंपा ज्ञापन
रामगढ़: पतरातू में रेल कर्मियों की विभिन्न समस्याओं पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन शाखा-2 के तत्वावधान में आगामी 12 जुलाई को धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस संबंध में सहायक मंडल अभियंता परमानंद प्रसाद को यूनियन की ओर से शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा गया है।
बताया जाता है कि पतरातू रेलवे कॉलोनी में पानी, बिजली सहित कई बुनियादी समस्याएं हैं। जिससे रेल कर्मचारियों और उनके परिवार को परेशानी उठानी पड़ रही है। पतरातू कॉलोनी में पानी की सप्लाई अनियमित है, रेलवे क्वार्टरों की हालत ठीक नहीं है, कॉलोनी के रास्ते जर्जर अवस्था में हैं, कॉलोनी सहित आसपास जगह-जगह झाडियां उगी हुई हैं।
इन समस्याओं को लेकर आगामी 12 जुलाई कोवरीय अनुभाग अभियंता (कार्य) पतरातू, कार्यालय के समक्ष आक्रोश प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें रेल कर्मचारी और उनके परिवार के लोग शामिल होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में यूनियन के शाखा सचिव अजीत कुमार और संगठन सचिव कुश कुमार चौधरी शामिल थे।