देशी पिस्टल और बाइक जब्त

• पुरानी रंजिश में ओमप्रकाश साव को गोली मारकर किया था जख्मी

रामगढ़: पुलिस ने भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के पोड़ा गेट पर ओमप्रकाश साव को गोली मारकर जख्मी करने के मामले में आरोपी शिवराज उर्फ शिवा (19वर्ष) पिता बिहारी राम निवासी शिवाजी रोड सयाल और विक्रम कुमार (22वर्ष) पिता राजकुमार राम, निवासी पिपला सेंटर, सयाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से गोली चलाने में प्रयुक्त देशी पिस्टल और बाइक (JH02Y-3461) जब्त किया है।

इस संबंध में रविवार को जिला पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बीते पांच जुलाई को पोड़ा गेट के पास रात लगभग 09:00 बजे ओम प्रकाश साह को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया। जिसका ईलाज मेदांता राँची में चल रहा है। इस संदर्भ में पतरातु थाना में कांड संख्या 181/2024. दिनांक 06.07.2024 धारा दर्ज किया गया। कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने पतरातु अंचल पुलिस निरीक्षक योगेंद्र सिंह  के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

इधर, पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि कांड का आरोपी अपने साथी के साथ उरीमारी से सयाल चेकपोस्ट की ओर एक मोटर साईकिल पर आनेवाला है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम ने अभियान चलाकर उरीमारी-सयाल चेकपोस्ट पर शिवराज और विक्रम को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि इसी पिस्टल से पुरानी रंजिश में ओमप्रकाश साव को गोली मारी थी।  वहीं अवैध पिस्टल रखने के आरोप में दोनों पकडाये अभियुक्तों के विरूद्ध पतरातु थाना में कांड संख्या 182/2024, दिनांक 07.07.2024 धारा-25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।

 

छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक पतरातु अंचल योगेंद्र सिंह, भुरकुण्डा ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता, भुरकुंडा ओपी के पुअनि अविनाश कुमार,  निर्भय कुमार गुप्ता, कुणाल कुमार, सदलबल शामिल थेः

By Admin

error: Content is protected !!