रामगढ़: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अंतर्गत नकारी कॉलोनी के निकट सीसीएल की रेल ट्रैक पर मंगलवार को बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक का सिर रेल ट्रैक के अंदर और धड़ ट्रैक के बाहर पड़ा हुआ पाया गया। मृतक की शिनाख्त सेंट्रल सौंदा गांधी मार्केट कॉलोनी निवासी रामचंद्र सिंह (77वर्ष) के रूप में हुई। वहीं मामले की जानकारी पर पहुंची भुरकुंडा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार नकारी कॉलोनी के निकट सीसीएल के रेलवे ट्रैक पर सुबह तकरीबन 11:30 बजे स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक पर शव देख इसकी जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों को दी। वहीं मामले की सूचना पर भुरकुंडा ओपी के पुलिस अवर निरीक्षक कुणाल कुमार सदलबल घटनास्थल पहुंचे और पंचनामा कर शव को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम बुधवार को किया जाएगा।
इधर, घटना प्रथमदृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रही है। हालांकि आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। स्थानीय लोगों के अनुसार रामचंद्र सिंह वर्ष 2007 में सीसीएल से सेवानिवृत्त हुए थे और मूल रूप से सिवान (बिहार) के रहनेवाले थे। सेवानिवृत्ति के बाद से वे सेंट्रल सौंदा में ही परिवार समेत रह रहे थे। परिवार में पत्नी, इकलौता शादीशुदा बेटा, बहु और उनके दो बच्चे है। मृतक की पांच बेटियां भी है, जिनका पूर्व में विवाह हो चुका है।
परिवार के करीबी लोगों के अनुसार मृतक एक अरसे से मानसिक रूप से कमजोर और चिड़चिड़ापन का शिकार थे। कई दफा घर से बिना बताए भी चले जाते थे। परिजन और पास पड़ोस के लोग उन्हें ढूंढकर लाते थे। इधर, घटना से कॉलोनी सहित आसपास के लोग स्तब्ध हैं।