रांंची: बिरसा चौक स्थित डीपी ज्वेलर्स में बीते 28 जून को हुए लूटपाट और संचालक को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने लूटकांड में शामिल 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से घटना में प्रयुक्त तीन कट्टा, 14 गोली, दो पिस्टल, 10 गोली, दो चाकू सहित लूटे गए गहने, 91 हजार रुपये, 11 मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों में विकास, शशिभूषण, पंकज कुमार, विवेक कुमार, अभिरंजन कुमार, मुकेश कुमार, सूरज कुमार और रितेश वर्मा शामिल हैं। जो पलामू और गढ़वा जिले के रहनेवाले बताए जाते हैं। अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।