पतरातू: मुहर्रम के मद्देनजर सोमवार को पतरातू थाना में प्रभारी शिवलाल महतो की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें पतरातू थाना शांति समिति और निगरानी समिति के लोग सहित गणमान्य उपस्थित रहे। 

बैठक के दौरान प्रभारी शिवलाल महतो ने सौहार्दपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाने की अपील की। उन्होंने पूर्व निर्धारित रूट पर ही जुलूस निकालने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को अविलंब दें। पुलिस लोगों की सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह से सजग है।

 बैठक में कटिया पंचायत मुखिया किशोर कुमार महतो, निर्मल जैन  समीउल्लाह, अजीत कुमार, वाहिद अंसारी, हामिद अंसारी, इब्राहिम खान, मंजूर हुसैन, ताहिर खान, सद्दाम हुसैन, रवानी अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे

By Admin

error: Content is protected !!