गोड्डा: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2024 के तहत राज्य के सभी जिलों से कुल 1000 वरिष्ठ तीर्थयात्रियों को द्वारका सोमनाथ के लिए रवाना किया जाएगा। इस क्रम में सोमवार को 35 तीर्थ यात्रियों को पुराना समाहरणालय, गोड्डा से जिला खेल पदाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रांची रवाना किया गया। यह यात्रा 23 जुलाई से 30 जुलाई 2024 तक चलेगी।

इस योजना में वैसे लाभुक शामिल हैं जिनका उम्र 60 वर्ष से अधिक ओर BPL श्रेणी के हैं। इन्हें द्वारका सोमनाथ की विशेष तीर्थयात्रा के लिए रांची के हटिया रेलवे स्टेशन से मंगलवार को रवाना किया जाएगा।

ज्ञात हो कि इससे पूर्व ईसाई धर्मावलंबियों को गोवा के यात्रा के लिए रवाना किया गया था। यह यात्रा आठ दिनों तक चलने वाली है। सभी तीर्थयात्रियों को निःशुल्क ट्रेन यात्रा, नास्ता, भोजन, होटल में ठहरने एवं बस के माध्यम से स्थानीय तीर्थ स्थलों का दर्शन कराया जाएगा।

वहीं तीसरे चरण की यात्रा के लिए मुस्लिम धर्मावलंबियों को अजमेर शरीफ के लिए चयन करने की प्रकिया शुरू की गई है। द्वारका सोमनाथ यात्रा समाप्त होने के बाद अजमेर शरीफ की यात्रा के लिए 4 अगस्त से हटिया रेलवे स्टेशन से धर्मावलंबियों को रवाना किया जाएगा।

By Admin

error: Content is protected !!