रामगढ़: मतदाताओं को जागरूक करने और प्रत्येक मतदाता का नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित करने को लेकर गुरुवार को #NaamJancho अभियान में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार ने हिस्सा लिया।
उत्क्रमित उच्च विद्यालय छत्तरमांडू में मतदान केंद्र संख्या 107 पर जाकर उन्होंने मतदाता सूची में अपने नाम की जांच की। साथ ही उन्होंने सभी से प्रत्येक निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा मतदान केंद्र, वोटर हेल्पलाइन एप सहित अन्य माध्यमों से मतदाता सूची में अपने नाम की जांच करने की अपील भी की।
बताया जाता है कि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत 25 जुलाई 2024 को सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया गया है वहीं प्रारूप प्रकाशन के दिन अपराह्न 12:00 बजे से 1:00 बजे के बीच नाम जांचों अभियान का आयोजन किया गया। जिसके तहत अनुमंडल पदाधिकारी आशीष गंगवार, उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों ने भी नाम जांचों अभियान में हिस्सा लिया।