बोकारो: मतदाता जागरूकता के लिए चलाए जा रहे #NaamJancho अभियान में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। यह अभियान दोपहर 12 बजे से लेकर अपराह्न 01 बजे तक चला।
समाहरणालय स्थित सभागार मेंडीसी के नेतृत्व में सभी वरीय पदाधिकारियों, सभी बीडीओ-सीओ और अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों/कर्मियों ने #NaamJancho सोशल मीडिया अभियान में हिस्सा लिया। सभी ने बीएलओ एप पर जाकर मतदाता सूची में अपने नाम की जांच किया और फोटो लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड किया।
वहीं बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) जिले के सभी मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहें। मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन के साथ मतदाताओं को नाम जांच करने में उनके द्वारा सहयोग किया गया। वहीं, जिनका नाम छूटा है या त्रुटि हैं, उनसे फार्म छह और आठ का संग्रह किया गया।
जेएसएलपीएस की दीदीओं ने भी मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जांचने एवं उन्हें #NaamJancho सोशल मीडिया अभियान के संबंध में अवगत कराया। स्वयं सहायता समूह की दीदीओं ने भी अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।