रांंची: विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने गुरुवार को दल-बदल के मामले में मांडू विधायक जेपी पटेल और बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम की विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी। इससे पूर्व बुधवार को स्पीकर न्यायाधिकरण ने मामले की सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।
बताते चलें कि दलबदल लेकर नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने जेपी पटेल की शिकायत विधानसभा अध्यक्ष से की थी। भाजपा के विधायक रहे जेपी पटेल ने विगत लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। जिसमें उन्हे भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने हराया था।
वहीं झामुमो केंद्रीय अध्यक्ष शीबू सोरेन ने झामुमो से बोरियो विधायक रहे लोबिन हेंब्रम की शिकायत विधानसभा अध्यक्ष से की थी। लोबिन हेंब्रम ने लोकसभा चुनाव में झामुमो से बगावत करते हुए पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ राजमहल लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।