रांंची: आईपीएस अनुराग गुप्ता को राज्य का पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है। वे 1990 बैच के अधिकारी हैं। गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन ने पदस्थापना से संबंधित अधिसूचना जारी की है। जिसके अनुसार महानिदेशक, अपराध अनुसंधान विभाग और महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (अतिरिक्त प्रभार) के पद पर पदस्थापित अनुराग गुप्ता को अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ पुलिस महानिदेशक झारखंड और पुलिस महानिरीक्षक का पदभार सौंपा गया है।
वहीं पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार सिंह को स्थानांतरित करते हुए पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड का अध्यक्ष सह प्रबंधन निदेशक बनाया गया है।
जबकि पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक प्रशांत सिंह को प्रमोट करते हुए पुलिस महानिदेशक संचार एवं तकनीकी सेवा (झारखंड) के पद पर पदस्थापित किया गया है।