रामगढ़: डीएवी बरकाकाना में कारगिल दिवस पर युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। स्कूल के परिसर में अमर जवान ज्योति पर दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया गया। अवसर पर शहीदों की याद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नौवीं कक्षा की छात्रा कोमल ने मंच का संचालन किया। कार्यक्रम में नौवीं कक्षा के छात्र आदित्य राय ने कारगिल दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए। वहीं आकांक्षा कुमारी ने कारगिल दिवस पर एक सुंदर कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम के दौरान डीएवी के एनसीसी कैडेट्स ने कारगिल दिवस पर देशभक्ति से ओत-प्रोत एकांकी प्रस्तुत की। वहीं बच्चों द्वारा ’तेरी मिट्टी’ समूह गान प्रस्तुत कर देशप्रेम का अनोखा समां बांध दिया।
अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद मुस्तफा मजीद ने अपने संबोधन में देशप्रेम की भावना और सैनिकों के बलिदान को सर्वोपरि बताया। उन्होंने कहा कि देश के वीर जवानों के अदम्य साहस, त्याग और बलिदान के कारण हम सभी सुरक्षित हैं और चैन से जीवन जी रहे हैं। देशवासी शहीद सैनिकों के सदा ऋणी रहेंगे। समारोह में विद्यालय के शिक्षकगण सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।