रामगढ़: रेलवे सुरक्षा बल पतरातु के द्वारा शनिवार को मैक्लुस्कीगंज रेलवे स्टेशन के नजदीकी चट्टीनदी बस्ती और लपरा बस्ती में जागरूकता अभियान चलाया। जिसमें आरपीएफ पतरातू के अधिकारी और जवानों ने ग्रामीणों को सुरक्षित रेल यात्रा से संबंधित कई जानकारियां दीं।
वहीं ट्रेन पर पत्थरबाजी नहीं करने, रेल की संपत्ति नहीं चुराने, मवेशियों को रेल लाइन के निकट खुला नहीं छोड़ने, अनाधिकृत रूप से यात्रा नहीं, सिग्नल उपकरणों से छेड़छाड़ नहीं करने, मालगाड़ी से कोयला चोरी नहीं करने की अपील की गई। इसके साथ-साथ मानव तस्करी, जहरखुरानी और नशाखुरानी के प्रति सचेत रहने की बात कही गई।
जागरूकता अभियान का नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार और सहायक उप निरिक्षक एस. पी. मिश्रा ने किया। मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.