रामगढ़-पतरातू फोरलेन पर थाना क्षेत्र के गेगदा में हुआ हादसा

सड़क पर होल होने से की गई हैं बैरिकेडिंग, एक तरफ की लेन पर हो रहा वाहनों का आवागमन

रामगढ़: बासल थाना क्षेत्र के गेगदा में रात लगभग 03:00 बजे रामगढ़-पतरातू फोरलेन पर एलपी ट्रक और टाटा हैरियर एसयूवी कार में भिड़ंत हो गई। जिसमें कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान रिम्स के डॉक्टर आकाश के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गेगदा महुआ मोड़ के निकट रामगढ़-पतरातू फोरलेन सड़क में गहरा होल होने के कारण बैरिकेडिंग कर दी गई है। एक तरफ के लेन पर ही आने-जानेवाले वाहनों का आवागमन हो रहा है। इधर, बैरिकेडिंग के निकट शनिवार रात 3 बजे रांंची से रामगढ़ जा रही हैरियर कार (JHO1FL 2620) और एलपी ट्रक (JHO1DK 7739) में आमने-सामने की टक्कर हो गई।

दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए जिससे कार सवार अंदर ही फंसा रह गया। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस के गश्ती दल ने काफी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला और पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने ट्रक और कार को जब्त कर बासल थाना ले आई है।

By Admin

error: Content is protected !!