संगठन में प्रबुद्ध लोगों की सहभागिता बढ़ाने का प्रयास जारी : संजय

रामगढ़: राष्ट्रीय मानवधिकार सुरक्षा परिषद की बैठक रविवार को जिला सचिव संजय कुमार गोराई के नेतृत्व में रांंची रोड स्थित रेनफोरेस्ट रेस्टोरेंट में आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश महासचिव संजय पासवान और रांची जिला महासचिव राजेश पासवान मुख्य रूप से शामिल रहे।

बैठक में परिषद को मजबूत करने और सामाजिक समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। वहीं मानवाधिकार उल्लंघन के समसामायिक मुद्दों और अत्चाचार के मामलों में पीड़ितों को न्याय सुनिश्चित कराने को लेकर विचार विमर्श किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव संजय कुमार गोराई ने कहा कि सभ्य समाज में प्रत्येक व्यक्ति को मानव पूरे सम्मान के साथ बिना किसी भेदभाव के जीवन जीने का अधिकार है। संगठन को मानवाधिकार की रक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जिले में परिषद की मासिक बैठक सुनिश्चित की जाएगी और संगठन में आम लोगों की सहभागिता बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।

बैठक में गुरुदयाल ठाकुर, अभिषेक कुमार, जीतेंद्र कुमार, सुधांशु मिस्त्री, भागीरथ महतो, रवीन्द्र कुमार पासवान, संजीव कुमार रावत सहित अन्य मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!