रामगढ़: जिला अंतर्गत चौकीदार बहाली के तहत रविवार को हुई लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। कुल 2485 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा में भाग लिया। गौरतलब होकि रामगढ़ जिला अंतर्गत चौकीदार बहाली परीक्षा के तहत कुल 4297 अभ्यर्थियों ने आवेदन पत्र भरा था वहीं 2502 अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र प्राप्त किया एवं 2485 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सजग रही। डीसी सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों ने केंद्रो पर कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर निगरानी बनाए रखी।
वहीं लिखित परीक्षा के उपरांत रविवार की रात ही जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। अभ्यर्थी रामगढ़ जिला के आधिकारिक वेबसाइट ramgarh.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। इसके साथ ही लिखित परीक्षा से जुड़ी Answerkey भी रामगढ़ जिला के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जा चुकी है।
Join For Latest News Update
Whatsapp Group –https://whatsapp.com/channel/0029VaBEIJhD8SE08DfS3G08
Telegram Channel –https://t.me/khabarcelljharkhand