रामगढ़: जिला अंतर्गत चौकीदार बहाली के तहत बीते 28 जुलाई  को हुई लिखित परीक्षा के उपरांत मंगलवार को रजरप्पा मुख्य मार्ग (फोरलेन शुभारंभ) पर आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा का मंगलवार को उपायुक्त चंदन कुमार ने निरीक्षण किया।

इस दौरे उपायुक्त ने शारीरिक दक्षता परीक्षा के तहत चल रहे कार्य लंबाई जांच, रेस ट्रैक आदि का जायजा लेते हुए शारीरिक दक्षता परीक्षा कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को चौकीदार बहाली  पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न करने का निर्देश दिया।

वहीं उपायुक्त ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग ले रहे सभी अभ्यर्थियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नजारत उप समाहर्ता रविंद्र कुमार गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।

बताया जाता है कि चौकीदार बहाली के तहत 28 जुलाई 2024 को हुई लिखित परीक्षा के परिणाम के संबंध में अगर किसी भी अभ्यर्थी को दावा आपत्ति देनी हो तो अभ्यर्थी 31 जुलाई 2024 संध्या 5:00 बजे तक जिला समाहरणालय अंतर्गत जिला सामान्य शाखा में आकर दावा आपत्ति दे सकते हैं। इसके लिए पूर्व में निर्धारित ₹500 के शुल्क को जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा घटकर ₹200 कर दिया गया है।

इसके साथ क्षी सभी अभ्यर्थियों को यह भी सूचित किया गया है कि अगर किसी भी अभ्यर्थी का दावा आपत्ति से संबंधित आवेदन सही पाया जाता है तो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है, जिला प्रशासन द्वारा उनके लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 1 अगस्त 2024 प्रातः 6:00 बजे से रजरप्पा मुख्य मार्ग (फोरलेन शुभारंभ) पर आयोजित किया जाएगा।

Join For Latest News Update

Whatsapp Group –https://whatsapp.com/channel/0029VaBEIJhD8SE08DfS3G08

Telegram Channel –https://t.me/khabarcelljharkhand

 

By Admin

error: Content is protected !!