रामगढ़: पतरातू रेलवे डीजल लोको शेड में मंगलवार को सेवानिवृत्त सीनियर टेक्नीशियन सत्यनारायण और सीनियर टेक्नीशियन वेल्डर लेखा यादव को समारोहपूर्वक विदाई दी गई। अवसर पर अधिकारी और सहकर्मियों ने फुल माला पहनाकर सेवानिवृत्त कर्मियों को सम्मानित किया और उनके सुखमय भविष्य की कामना की। वहीं सत्यनारायण और लेखा यादव से जुड़ी यादों को सहकर्मियों ने साझा भी किया। कहा गया कि उनकी अनुपस्थिति सभी को खलेगी। समारोह में मंच संचालन निलय कुमार रॉय ने किया। 

मौके पर वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता ओंकार शरण सिंह, मंडल यांत्रिक अभियंता, सुधांशु मलिक, मंडल विद्युत अभियंता अमित कुमार, ए.एम एम. मनोज कुमार, ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के शाखा सचिव अजित कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर मो. मुनीब अंसारी, पी. के. वर्मा, गुरुदास रॉय, राकेश कुमार गुप्ता ,एम. ओहदार, प्रवीस कुमार, विकास कुमार, महेश मेहता, सुनील कुमार सिंह सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!