रामगढ़: पतरातू प्रखंड अंतर्गत ए.के. पंचायत में डीएमएफटी मद से पीसीसी पथ का शिलान्यास बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद के द्वारा किया गया। मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों ने बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद का ढोल नगाड़े के धुन पर माला पहनाकर स्वागत किया। विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत विधायक अंबा प्रसाद ने शिलान्यास पट्ट का फीता काट कर एवं नारियल फोड़कर पीसीसी पथ का शिलान्यास किया।
मौके पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि काफी जर्जर सड़क होने के कारण यहां के लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। सड़क के निर्माण हो जाने से लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी। पंचायत का विकास हो इसके लिए मैं हर संभव प्रयास कर रही हूं और आगें भी करती रहूंगी। उन्होंने सड़क निर्माण करने वाले संवेदक को गुणवत्ता में कोताही नहीं बरतने की चेतावनी दी। कहा कि अगर शिकायत मिली तो अधिकारियों की टीम से सड़क निर्माण की जांच करवाई जाएगी और संवेदक के ऊपर कारवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।
बताया जाता है कि डीएमएफटी मद से सौन्दा एकता क्लब से उत्क्रमित मध्य विद्यालय दत्तो तक पीसीसी पथ का निर्माण किया जाना है। जिसकी कुल प्राक्कलित राशि 37.144 लाख है।
मौके पर मुख्य रूप से इंटक के प्रदेश सचिव अंकित राज, एके पंचायत की मुखिया कमला देवी, पंचायत समिति सदस्य बबिता कुमारी, सीसीएल सौंदा पंचायत के मुखिया अभय सिंह, पंचायत समिति सदस्य गुड़िया देवी, सेंट्रल सौंदा पंचायत के मुखिया तिलेश्वर साव, सयाल दक्षिणी पंचायत के मुखिया जगदीश कुमार साव, पंचायत समिति सदस्य विजय साव, वार्ड सदस्य अनित कुमार पासवान, राम इक़बाल सिंह, फुलेन्द्र सिंह, तारकेश्वर पाण्डेय, मुकेश साव, जय सिंह, अजय पासवान, हारू साव, शंकर पासवान, विजय सोनी, संजय सिंह, राजेश रजक, महावीर साव, अनिल साव, ऋषि कुमार, संजय सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।