रामगढ़: पुलिस ने वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के चीरा टोंगरी में टाटा कंपनी के कर्मी के आवास में हुई चोरी का उद्भेदन कर दिया है। मामले में एक अभियुक्त राजू रजक पिता जालो रजक निवासी ईसीसी कॉलोनी, घांटोटांड़ को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चोरी के सामान बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार बीते पांच अगस्त की सुबह वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के चीरा टोंगरी में टाटा कंपनी के कर्मी महताब आलम के क्वार्टर में चोरी की जानकारी मिली। इस संबंध में लिखित आवेदन के आधार पर मांडू थाना में कांड संख्या-187/2024 दिनांक-05.08.2024 धारा-331(4)/305 भारतीय न्याय संहिता के तहत कांड दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक रामगढ़ के निर्देशानुसार कांड का सफल उद्भेदन एवं चोरी गयी सामान की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर छानबीन की गई।
इस क्रम में अभियुक्त राजू रजक को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर कांड में चोरी गये एक कूलर, एक एलईडी टीवी, एक मिक्सी, दो जोड़ा पायल, एक गले का हार, एक नथिया और एक नोजरिंग बरामद किया गया। अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद, पुलिस निरीक्षक मांडू सुरेश लिंडा, वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी सदानंद कुमार सदलबल शामिल रहे।