कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर मेहनत करने की जरूरत : आयुक्त
चतरा: प्रमंडलीय आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल हजारीबाग सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने गुरूवार को चतरा जिले का दौरा किया। जहां उन्होंने चतरा परिसदन में मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षीप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के निमित चल रहे कार्योँ की प्रगति की समीक्षात्क बैठक की। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चतरा रमेश घोलप, उप विकास आयुक्त पवन कुमार मण्डल, अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा सुरेन्द्र उरांव, अनुमण्डल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, उप निर्वाचन पदाधिकारी वेदवंती कुमारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में सर्वप्रथम लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में हुए कम मतदान प्रतिशत के कारण की जानकारी ली गई। वहीं प्राप्त फार्म 6, 7 एवं 8 की भी समीक्षा की गई। उन्होने कहा कि स्वच्छ एवं त्रृटि रहित मतदाता सूचि निर्माण से मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी। कोई भी पात्र नागरिक या अनिबंधित योग्य नागरिक जो अभीतक अपना नाम मतदाता सूचि में पंजीकृत नहीं करा सके है वे प्रपत्र 6 में आवेदन समर्पित करते हुए अपना नाम मतदाता सूचि में दर्ज करा सकते है। उन्होने कोई भी पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूचि में जुड़ने से वंजित न रहे इसके लिए सभी पदाधिकारी को समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया।
वहीं बैठक के दौरान आयुक्त ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा जहां मतदान प्रतिशत कम हुआ है वैसे क्षेत्रों में और मेहनत करने की आवश्यकता है। बूथ स्तर के पदाधिकारी और सुपरवाईजर के साथ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को बैठक करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी बूथ स्तर के पदाधिकारी एवं सुपरवाईजर के कार्योें की समीक्षा करने का भी निर्देश दिया गया। फार्म प्राप्ति के संबंध में लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्य करना सुनिश्चित करने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।
आयुक्त ने किया विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
बैठक के पश्चात आयुक्त ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया यथा राजकीयकृत मध्य विद्यालय बकचुम्बा प्रखण्ड कान्हाचट्टी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोसमाडीह, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हरीजन टोला बाराबागी, राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय डुमरी बाराबागी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय टटरा कान्हाचट्टी, राज्य सम्पोषित उच्च विद्यालय चतरा, राजकीयकृत मध्य विद्यालय गीता आश्रम चतरा के बूथों का निरीक्षण कर बूथ स्तर के पदाधिकारी को अधिक से अधिक फार्म 6 कलेक्ट करने, मतदाता सूचि का सुद्धीकरण, नाम विलोपन समेत कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।