रामगढ़: पतरातू प्रखंड अंतर्गत सयाल केके पंचायत के ग्रामीणों ने पंचायत भवन में पुनर्वास और रोजगार की मांग को लेकर शुक्रवार को बैठक किया। बैठक में सयाल केके पंचायत में काम कर रही आउटसोर्सिंग कंपनी अम्बे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के सीनियर मैनेजर हरमेन्द्र पाण्डेय उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता सयाल केके पंचायत की मुखिया रीता कुमारी ने की।
मौके पर सयाल केके पंचायत की मुखिया रीता कुमारी ने कहा कि पंचायत के लोगों को एक जगह पुनर्वास करवाया जाए और आउटसोर्सिंग कंपनी में पंचायत के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाए। तभी हम ग्रामीण कंपनी के कार्य में सहयोग करेंगे अन्यथा हम ग्रामीण पंचायत में आउटसोर्सिंग कंपनी को कार्य नहीं करने देंगे।
वहीं कंपनी के सीनियर मैनेजर हरमेन्द्र पांडेय ने कहा कि कंपनी ग्रामीणों के साथ है। कंपनी पहले फेज में सर्वे का काम शुरू करेगी। सर्वे होने के बाद ही यहां पर काम शुरू किया जाएगा। ग्रामीण सर्वे के कार्य में सहयोग करे कंपनी खुलने के बाद आप लोगों को कंपनी के तरफ से पूरा सहयोग मिलेगा।
मौके पर मुख्य रूप से उप मुखिया बिसुन कुमार, संजय सिंह, अजय कुमार मेहता, संतोष कुमार, मुकेश राम, बलराम यादव, श्रीराम पांडेय, कुलदीप करमाली, करवलेश प्रसाद, चिंता देवी, उर्मिला देवी, सविता देवी, सीता देवी, सरोज देवी, सूरज कुमार, प्रेम कुमार, जाफर अंसारी, महेंद्र प्रसाद, चंद्र प्रसाद, केदार यादव, विनोद कुमार, सुमित कुमार, शिव शंकर कुमार, गुड़िया कुमारी, सूरज कुमार एवं अम्बें माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से सीनियर मैनेजर हरमेन्द्र पांडेय, सर्वेयर निशांत राज, प्रकाश, सद्दाम अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे।
