धनबाद: वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी. जनार्दनन ने शुक्रवार को धनबाद थाना का औचक निरीक्षण कर थाना परिसर की व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं पुलिस पदाधिकारियो के साथ हुई समीक्षा बैठक में एसएसपी ने थाना में दर्ज़ कांडों की समीक्षा करते हुए लंबित कांडों के जल्द निष्पादन के निर्देश दिए।
इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र विशेष कार्ययोजना के तहत सभी पेशेवर अपराधियों की सूची बनाकर उनपर विशेष निगरानी रखने, फरार अपराधियों की गिरफ़्तारी सुनिश्चित करने, क्षेत्र में गश्त बढ़ाने, मतदान केंद्रों का सत्यापन करने का भी निर्देश दिया गया।
थाना परिसर के निरीक्षण के दौरान एसएसपी महोदय ने परिसर में रखे कबाड़ को हटाने, जब्त वाहनों की निलामी करने, साफ सफाई सुनिश्चित करने के साथ मूलभुत सुविधाएँ उपलब्ध कराने को कहा l इस दौरान उन्होंने बेहतर कार्य के लिए एसआई तुलाराम मुंडा को सम्मानित भी किया।
धनबाद थाना के निरीक्षण के उपरांत एसएसपी महिला थाना भी पहुंचे और व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने भवन के रख रखाव व साफ सफाई को लेकर सम्बंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।