उरीमारी: डीएवी उरीमारी में रक्षाबंधन का पर्व हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। इस पवित्र अवसर पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भाई-बहन के स्नेह और प्रेम का प्रतीक राखी बांधने की परंपरा का निर्वहन किया।
समारोह की शुरुआत विद्यालय के प्रभारी डीके मंडल के स्वागत भाषण से हुई। जिसमें उन्होंने रक्षाबंधन के महत्व तथा इसके सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को इस पर्व की मूल भावना को बताते हुए कहा कि यह पर्व भाई-बहन के रिश्ते को मजबूती प्रदान करने का अवसर प्रदान करता है। विद्यालय के छोटे बच्चों ने इस अवसर पर राखी बनाने से लेकर राखी बांधने तक की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया।
अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छोटी-छोटी बच्चियों ने अपने कक्षा के लड़कों की कलाई पर राखी बाँधी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की शिक्षिकाएँ मंजू सिन्हा, पुष्पांजलि प्रधान, रश्मि कुमारी, बबीता कुमारी तथा अपराजिता राय ने किया। कार्यक्रम का समापन प्रभारी डीके मंडल ने छात्रों के मिठाई मिठाई वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ की ।