उरीमारी (हजारीबाग): डीएवी उरीमारी में मंगलवार को अक्षय ऊर्जा दिवस मनाया गया। आयोजन के तहत छात्र-छात्राओं, शिक्षकों को अक्षय ऊर्जा के महत्व को समझने और इसके उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया गया। समारोह की शुरुआत विद्यालय के प्रभारी डीके मंडल सहित सभी शिक्षकों और कक्षा- मोनीटरों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर की गई।

इसके उपरांत स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनमें नृत्य, गीत और नाटिका शामिल थे कार्यक्रमों के माध्यम से उन्होंने सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा और जल ऊर्जा जैसे अक्षय ऊर्जा स्रोतों के महत्व और उनके उपयोग के लाभों को उजागर किया।

इस दौरान प्रभारी डीके मंडल ने अक्षय ऊर्जा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कैसे अक्षय ऊर्जा न केवल पर्यावरण को संरक्षित करती है, बल्कि आने वाली पीढियों के लिए एक स्थाई भविष्य भी सुनिश्चित करती है।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के लिए भाषण और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। निबंध प्रतियोगिता में ईशानिका हर्षिता प्रथम, इशांत कुमार द्वितीय तथा तन्वी रंजन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं भाषण प्रतियोगिता में ईशानिका हर्षिता प्रथम, अशंक राज द्वितीय तथा सिद्धार्थ कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में एसके पांडे, एसके तिवारी, हरिहर पाढ़ी, असीम घटक, एनके वत्स, एसबी सिंह, आरएल राना , एलबी यादव, बीसी बेहरा, पुष्पांजलि प्रधान, मंजू सिन्हा, रश्मि कुमारी, बबिता कुमारी, अपराजिता राय, राजकुमार, दीनबंधु दास, राहुल कुमार सिंह, वसीम राजा, एके सिंह आदि ने सराहनीय योगदान दिया।

By Admin

error: Content is protected !!