धनबाद: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टुंडी थाना क्षेत्र लटानी गांव के निकट अवैध अंग्रेजी शराब लदा वाहन जब्त किया है। जबकि चालक भाग निकलने में कामयाब रहा। मामले पर पुलिस की ओर से बताया गया कि वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद को अवैध शराब की तस्करी से संबंधित गुप्त सूचना मिली थी।  जिसके आधार पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय -2 ने छापामारी टीम का गठन किया। टीम ने पूर्वी टुण्डी थाना अन्तर्गत ग्राम लटानी के पास गहन रुप से वाहन चेकिंग के दौरान जामताड़ा की तरफ से आ रहे एक मुर्गी ढोने वाले पिकअप वाहन संख्या (JH11AM 9251) को पीछा करते हुए जब्त किया। इस क्रम में अधेरे का फायदा उठाकर चालक भाग निकला।

पुलिस ने तलाशी के दौरान वाहन के नीचे के हिस्से में छिपा कर रखा गया 316 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब की खेप को बरामद किया। मामले को लेकर जब्त के चालक और मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है।

By Admin

error: Content is protected !!