रामगढ़: बासल पुलिस ने वर्ष 2023 में हुए माही रेस्टोरेंट संचालक रोशन साहू हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी राजेश कुमार वर्मा, पिता प्रयाग राम गांव बादम, थाना बड़कागांव निवासी के घर पर इश्तहार चिपकाया है। जिसके माध्यम से आरोपी को 30 दिनों के भीतर कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया गया है।

बताते चलें कि बासाल थाना क्षेत्र के माही रेस्टोरेंट के मालिक रौशन साहू की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस संबंध में बासल थाने में 20/23 धारा  302/120बी/34 आईपीसी और 25 (1बी) ए /26/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

इधर न्यायालय द्वारा फरार आरोपियों को 30 दिनों के अंदर कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया गया है। जिसपर केस के अनुसंधानकर्ता एसआई निमिर हेस्सा की अगुवाई में गुरुवार को आरोपी के घर ढोल बजाकर मुनादी कर 30 दिनों के भीतर कोर्ट में हाजिर होने का इश्तहार चिपकाया गया है ।

By Admin

error: Content is protected !!