• फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में राधा-कृष्ण की वेशभूषा में शामिल हुए जूनियर बच्चे
• नृत्य प्रतियोगिता में सीनियर बच्चों ने प्रतिभा का किया उम्दा प्रदर्शन
उरीमारी (हजारीबाग): भारत भारती विद्यालय, उरीमारी में शनिवार को जन्माष्टमी को लेकर रंगारंग सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में एलकेजी से पांचवीं तक के बच्चों ने राधा-कृष्ण की अलग-अलग वेशभूषा में भाग लिया।
प्रतियोगिता में सुभाष हाउस से श्रेयान पहले, नव्या सिन्हा दूसरे और दिया कुमारी तीसरे स्थान पर रही। आजाद हाउस से सक्षम पहले, आरोही दूसरे और ईशानी तीसरे स्थान पर रही। भगत हाउस से प्रियांशी पहले, आलोक दूसरे और कबीर तीसरे स्थान रहे। वहीं
तिलक रूही को पहला, सृष्टि को दूसरा और तुलिप को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
वहीं कक्षा छठी से 10वीं कक्षा के बच्चों के लिए अन्तर सदनीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने राधा और कृष्ण के वेशभूषा में एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किया।जिसमें तिलक हाउस की साक्षी और मीणा ने पहला स्थान, आजाद हाउस की लाडली और ग्रुप ने दूसरा और सुभाष हाउस खुशबू और ग्रुप ने तीसरा स्थान हासिल किया।
मौके पर विद्यालय के सचिव गोपाल यादव, प्राचार्य माहे आलम अंसारी, शिक्षक अर्जुन साव, सीमा श्रीवास्तव, सरिता ग्यासेन, नवीन पाठक, अनिता कुमारी, राधिका कुमारी, प्रियंका सिंह, रेणु कुमारी, शालिनी सिंह, रितु कुमारी, रंजीत कुमार ललन कुमार, रंजीत कुमार मेहता, शिव शाह , सुनील कुमार सहित अन्य मौजूद थे।