रामगढ़: पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पतरातू पुलिस ने अभियान चलाकर तालाटांड़ में एक व्यक्ति को बंदूक के साथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तारी के संबंध में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि लेवी के उद्देश्य से ट्रांसपोर्टिंग एजेंसी की गाड़ियों पर हमला होने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसपर एसडीपीओ पतरातू बिरेंद्र राम के नेतृत्व में टीम का गठन कर अभियान चलाया गया। इस क्रम में पतरातू थाना क्षेत्र के दुधियागढ़ा, तालाटांड़ में पुलिया पर स्थानीय मुखलाल गंझू  पिता बंधु गंझू को भरठुआ बंदूक के साथ पकड़ा गया।

अभियुक्त के पास से बंदूक और मोबाईल जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त के किसी उग्रवादी अथवा अपराधिक गिरोह से संबंध की साफ नहीं हो सकी है। पुलिस गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।

अभियुक्त पर पतरातू थाना में कांड संख्या 224/24 दिनांक 30.08.24 धारा 25(1-बी)ए/26 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

By Admin

error: Content is protected !!