रामगढ़: भदानीनगर ओपी क्षेत्र के देवरिया पंचायत में हो रहे पीसीसी पथ निर्माण में लेवी वसूलने पहुंचे चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने दो बाइक समेत 14 मोबाइल जब्त किया है।

मामले में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि भदानीनगर ओपी क्षेत्र अंतर्गत देवरिया पंचायत भवन के निकट बन रहे पीसीसी पथ निर्माण में लेवी वसूलने के उद्देश्य चार-पांच अपराधियों के एकत्रित होने की सूचना मिली थी। जिसपर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिरेंद्र राम के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस देवरिया पंचायत भवन पहुंची। जहां दो बाइक पर सवार पांच अपराधी पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने पीछा करते हुए मतकमा रेलवे फाटक के चार अपराधियों को पकड़ लिया। जबकि एक अन्य बाइक से उतरकर भाग निकला। गिरफ्तार अपराधियों का संबंध पांडेय गिरोह से बताया जाता है और तीन का आपराधिक भी इतिहास रहा है। पूछताछ में पाया गया कि सभी पांडेय गिरोह के सदस्य हैं और सड़क निर्माण करा रहे ठेकेदार से लेवी वसूलने के लिए आए थे।

पकड़े गए अभियुक्तों में ओमप्रकाश साव, मुकेश साव और सागर कुमार (तीनों नापोखुर्द, बड़कागांव थाना जिला हजारीबाग निवासी) और सूरज सिंह (निवासी गिद्दी, हजारीबाग ) शामिल हैं। जिनके पास से यामाहा बाइक (JH 01 FB 4819), पल्सर बाइक (JH 01 FH 4960) और 14 मोबाईल जब्त किया गया है। मामलें में पतरातू थाना में कांड संख्या 223/24, दिनांक 29.08.24 धारा 317(2), 308 (2),  308 (5), 318(2), 338/ 336 (2), 346/ 61(2) भारतीय न्याय संहिता के मामला दर्ज किया गया है।

वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि करीब दो माह पूर्व अपराधियों द्वारा लेवी की मांग करते हुए हथियार का भय दिखाकर काम को सड़क निर्माण कार्य को बंद कराया गया था। इसे लेकर पतरातू थाना में कांड संख्या 163/24 दर्ज किया गया था। पकड़े गये अपराधियों में ओमप्रकाश साव, मुकेश साव और सूरज सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है। ओमप्रकाश पर रामगढ़ और हजारीबाग जिले के कई थाना में 15 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू बिरेंद्र कुमार राम, पुलिस निरीक्षक पतरातू योगेंद्र सिंह, भदानीनगर ओपी प्रभारी संजय कुमार रजक, बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार, भुरकुंडा ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता, बरकाकाना ओपी प्रभारी अख्तर अली, सअनि भदानीनगर ओपी नूतन आशीष तिर्की सदलबल शामिल थे

By Admin

error: Content is protected !!