डीआईजी हजारीबाग, डीआईजी बोकारो समेत सात जिलों के एसपी हुए शामिल
रामगढ़: जिला पुलिस मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आईजी माइकल एस. राज्य की अध्यक्षता में अंतर जिला स्तरीय बैठक हुई। जिसमें डीआईजी हजारीबाग जोन सुनील भाष्कर, डीआईजी बोकारो जोन सुरेंद्र कुमार झा सहित धनबाद एसएसपी हृदीप पी. जनार्दनन, रामगढ़ एसपी अजय कुमार, बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश, कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह, हजारीबाग एसपी अरविंद सिंह, चतरा एसपी विकास कुमार पांडेय, गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल कुमार, धनबाद एसपी (ग्रामीण) कपिल चौधरी और धनबाद एसपी (सिटी) अजीत कुमार शामिल रहे।
बैठक के दौरान आईजी माइकल एस. राज ने आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर विचार विमर्श करते हुए कई दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही बैठक में आईजी ने जिलेवार लंबित आपराधिक कांडों की स्थिति, अनुसंधान की प्रगति और संगठित अपराधों की समीक्षा की और पुलिस अधिकारियों को कई दिशानिर्देश दिए। वहीं उन्होंने विभागीय कार्रवाइयों, विभागीय जांच और पेंशन से संबंधित मामलों के जल्द निष्पादन कराने की भी बात कही। आईजी ने सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था सुधारने के साथ ही न्यायालय और न्यायधीशों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए भी निर्देशित किया।
इससे पूर्व रामगढ़ पुलिस मुख्यालय पहुंचने पर आईजी माईकल एस. राज का स्वागत रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बुके देकर किया। वहीं जिला पुलिस के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।