रामगढ़: भदानीनगर ओपी क्षेत्र में रविवार को अलग-अलग जगहों से पुलिस ने दो शव बरामद किया। चैनगड्डा फ्लाई ओवर के समीप रेलवे ट्रेक के निकट.पोल संख्या 108/9 के पास एक अधेड़ व्यक्ति का शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान दारोगीलाल वर्णवाल (73वर्ष) पिता स्व. त्रिवेणी साव गोमिया, बोकारो जिला निवासी के रूप में हुई हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ भेज दिया है। मामले जानकारी मृतक के परिजनों दे दी गई है। संभावना जताई जा रही की किसी ट्रेन से गिरकर बुजुर्ग की मौत हुई है।
वहीं दूसरी ओर रामगढ़-पतरातू फोरलेन पर मतकमा चौक के निकट सीसीएल चेकपोस्ट की केबिन से एक अधेड़ व्यक्ति का शव पाया गया। मामले की सूचना पर भदानीनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची मामले की छानबीन की। स्थानीय लोगों ने बताया कि व्यक्ति काफी क्षेत्र में आकर जहां-तहां रह रहा था और होटल साफ-सफाई कर जीवनयापन करता है। पहचान को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है, जबकि लोग उसे बंगाली कहकर संबोधित करते थे। इधर, बीते एक सप्ताह से उसकी तबियत खराब चल रही थी। स्थानीय लोग के सहयोग से मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।