जीत से इतराएं नहीं और हार से घबराएं नहीं : मनीष जायसवाल

रामगढ़: सांसद खेल महोत्सव- 2024 के तहत हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के सौजन्य से गोला प्रखंड में आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का रविवार को समापन हुआ। प्रखंड के पूरवडीह मैदान से बीते 21 अगस्त को से चल रहे टूर्नामेंट का शानदार समापन 11 दिनों बाद हुआ। टूर्नामेंट में गोला प्रखंड क्षेत्र की कुल 36 टीमों ने भाग लिया। फाइनल में रोला टीम बनाम जराडीह टीम के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ। दोनों टीमों ने बराबर प्रदर्शन के बाद 25- 25 मिनट के खेल में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। लेकिन मुकाबले का निर्णय नहीं होने पर प्लेंटी शूटआउट से फैसला हुआ।

टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल सहित अन्य गणमान्य शामिल हुए और फाइनल मैच का आनंद उठाया। इससे पूर्व गोला चौक पर सांसद मनीष जायसवाल के पहुंचने पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने फूल माला पहनाकर और आतिशबाजी कर स्वागत किया। मैदान में स्थानीय कलाकारों ने ढोल-नगाड़े की थाप पर नृत्य करते हुए सांसद का स्वागत किया।

मौके पर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव- 2024 के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन का एकमात्र उद्देश्य ग्रामीण खेल प्रतिभा को निखारना और उन्हें राष्ट्रीय- अंतराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाना है। उन्होंने यह भी कहा कि हार- जीत खेल के दो पहलू हैं। मैं विजेता और उप विजेता दोनों टीमों से कहना चाहूंगा कि वे जीत पर इतराये नहीं और हार से घबराये नहीं। जीत का अभिमान न कर आगे भी जीत का हौसला कायम रखें तथा हारने वाले हार से सबक और जीत का संकल्प लें।

टूर्नामेंट का गोल्डन बूट ज़राडीह टीम के पंचीत मुर्मू और फाइनल मैच के मेन ऑफ़ द मैच रोला टीम के खिलाड़ी विकास मुर्मू को मिला । टूर्नामेंट के विजेता जराड़ीह टीम को सासंद मनीष जायसवाल सहित अन्य लोगों ने 25 हज़ार का चेक एवं आकर्षक नमो ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 15 हजार रुपए का चेक एवं आकर्षक नमो ट्रॉफी भेंटकर सम्मानित किया ।

मौके पर भाजपा युवा नेता राजीव जायसवाल, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, भाजपा जिला महामंत्री विजय जायसवाल, गोला प्रखंड के उपप्रमुख विजय ओझा, जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी, वरिष्ठ भाजपा नेता रंजीत पांडेय, भाजपा जिला मंत्री अनमोल सिंह, भाजपा जिला मंत्री दिलीप सिंह, जिला उपाध्यक्ष स्नेहलता चौधरी, भाजपा गोला मंडल के मंडल अध्यक्ष बबलू साव, माधुरी देवी, पंचम चौधरी, अर्जुन प्रसाद, श्याम सुंदर साहू, रमेश दांगी, अर्जुन वर्मा, ललन दांगी, अंकित सिंह, रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

By Admin

error: Content is protected !!