रामगढ़: जिला स्वीप कोषांग द्वारा सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में आगामी 20 नवंबर में मतदान प्रतिशत वृद्धि हेतु एवं नए मतदाताओं को जागरूक के उद्देश्य से ‘कॉफी विद डीसी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार सहित उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉक्टर प्रभात शंकर, स्वीप नोडल पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो की उपस्थिति रहे। 

अवसर पर पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को मताधिकार के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान उपायुक्त ने सभी को विधानसभा निर्वाचन में 20 नवंबर को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और अपने घर के आसपास के वोटरों को भी  मतदान करने हेतु प्रेरित करने का अपील भी की।

कार्यक्रम के दौरान  जागरूकता रिल्स प्रतियोगिता का आयोजन में चयनित प्रतिभागियों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित भी किया गया।

मौके पर सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर विक्रम सोनी, पीपीआई फेलो श्वेता कुमारी, भावेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे

By Admin

error: Content is protected !!