रामगढ़: संविधान दिवस के अवसर पर मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त चंदन कुमार के नेतृत्व में उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, अपर समाहर्ता रामगढ़ कुमारी गीतांजलि सहित जिले के सभी पदाधिकारियों और कर्मियों के द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया।
इसके साथ ही जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी बीरेंद्र प्रसाद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलको द्वारा टाउन हॉल में, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर, डीपीएम जेएसएलपीएस रीता सिंह सहित जिला एवं प्रखंड स्तरीय कार्यालय में भी कार्यालय प्रधान की अध्यक्षता में संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया।