• सड़क निर्माण में प्रयुक्त सामग्रियों की गुणवत्ता पर स्थानीय लोगों से की चर्चा
रामगढ़: डीएमएफटी मद से हो रहे सड़क निर्माण की गुणवत्ता को उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देश पर टीम का गठन कर निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण कराया जा रहा है। इस क्रम में मंगलवार को उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो की अध्यक्षता में टीम ने शहर के नेहरू रोड में बन रहे पीसीसी पथ निर्माण का निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय लोगों से भी निर्माण की गुणवत्ता पर चर्चा की गई।
जांच टीम में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, अप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता, डीएमएफटी लीड सुकांतो मेटे, सहायक अभियंता भवन निर्माण शुभम सक्षम सहित अन्य उपस्थित थे।