रांची: लालपुर थाना पुलिस ने बाइक चोरी के दो अलग-अलग मामलों में कुल सात चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी की छह बाइक बरामद की है। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बीते  बाइक चोरी के संबंध में वाहन मालिक शुभ नारायण थाना में उपाध्याय ने आवेदन दिया था। जिसपर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया। बाइक चोरी की सीसीटीवी फुटेज खंगालने के क्रम में पुलिस ने एक अभियुक्त हिंदपीढ़ी निवासी मो. तनवीर की पहचान की। मो.तनवीर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। उसके बयान के आधार पर पुलिस ने शहर में हुए चोरी के मामलों में शामिल मो. तनवीर के साथियों अर्जुन महतो, वासुदेव दास, रौशन दास, भरत दास (सभी टुपुदाना थाना क्षेत्र निवासी) को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के पास से चोरी की पांच बाइक जब्त की गई।

वहीं दूसरे मामले में लालपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि संत एन्स गली में स्थानीय लोगों ने बाइक चोरी कर भागते बाइक चोरों को पकड़ा है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कांटाटोली निवासी दो अभियुक्तों गुफरान उर्फ छोटू और अमीर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही चोरी की गई बाइक जब्त की गई। वहीं गुफरान की निशानदेही पर पिस्टल भी बरामद किया गया। बताया जाता है गुफरान का आपराधिक इतिहास रहा है। उसपर रांची जिले के विभिन्न थानों में की मामले दर्ज हैं।

By Admin

error: Content is protected !!