रामगढ़: स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत केकेसी प्लस टू उच्च विद्यालय, सयाल में बुधवार को एड्स’ विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत शिक्षक दीप नारायण राम, विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विक्की कुमार उपस्थित थे।

Painting competition on AIDS topic held in KKC Plus Two High School, Sayal

अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा एड्स का प्रतीक चिन्ह, स्टॉप एड्स, प्रजनन स्वास्थ्य और एचआईवी की रोकथाम, इट्स प्रसारित एड्स दिवस, एचआईवी वायरल, एड्स टीकाकरण थीम पर पेंटिंग एवं एड्स एक्ट 2017 थीम पर एक नाटक का मंचन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार साधना कुमारी, द्वितीय पुरस्कार सतीश कुमार, तृतीय पुरस्कार आयशा फातमा को दिया गया। वहीं विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। वहीं विज्ञान शिक्षक रूपेश कुमार विश्वकर्मा द्वारा एड्स और एचआईवी पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाध्यापक संजीत राम, रंजीत राम, रविंद्र प्रसाद, रविंद्र कुमार दुबे, अर्जुन कुमार बाऊरी, मोनिका सिंह, कुमार प्रत्यूष और छात्र-छात्राओं में रोहित कुमार, सोनू कुमार, अनु कुमार, अर्नव कुमार, अब्बास, संध्या कुमारी, वर्षा कुमारी, जरा, माही कुमारी, सना, तन्नु कुमारी सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!