रामगढ़: भुरकुंडा पुलिस ने मंगलवार को सौंदा बस्ती में कोयला लदे सात और फ्लाई ऐश लदे दो हाइवा को पकड़ा है। वाहनों को जब्त कर भुरकुंडा ओपी लाया गया। मिली जानकारी के अनुसार मगध-आम्रपाली परियोजना टंडवा से कोयला लदे सात और फ्लाई ऐश लदे दो हाइवा बड़कागांव, उरीमारी, सौंदा बस्ती के रास्ते गुजर रहे थे। इस क्रम में भुरकुंडा ओपी अंतर्गत सौंदा बस्ती में पुलिस वाहनों को जब्त कर ओपी ले आई।

हाइवा (JH 02 BR 344) और हाइवा (JH 02 BN 1070) फ्लाई ऐश लोड पाया गया। जबकि हाइवा (<span;>JH 19 E 9930) हाइवा (JH19 E 4267), हाइवा (JH02BP 9412), हाइवा (JH 02BS 4103), हाइवा (JH02BP 5562), हाइवा (JH02 BP 3922) पर कोयला लोड पाया गया। वहीं कोयला लदे एक हाइवा का नंबर स्पष्ट नहीं हो सका है।

वाहनों के पकड़े जाने के कारणों पर आधिकारिक रूप से फिलहाल कुछ भी साफ नहीं हो सका है। वहीं वाहन चालकों से पूछे जाने पर उन्होंने कारणों पर अनभिज्ञता जता दी और स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कह सके। खबर लिखे जाने तक वाहन ओपी परिसर और आसपास लगे रहे‌। जबकि देर शाम तक कई लोग भुरकुंडा ओपी और आसपास चक्कर काटते देखें गए। 

By Admin

error: Content is protected !!