रामगढ़: पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में बुधवार को रामगढ़ एसपी अजय कुमार की अध्यक्षता में क्राइम मिटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें एसपी ने मुख्य रूप से कोर्ट से संबंधित मामलों, हत्या, पोक्सो, आगजनी, नक्सल, अपराधिक, महिला उत्पीड़न, साइबर धोखाधड़ी, एनडीपीएस, लूट, डकैती, गृहभेदन, चोरी सहित कई संवेदनशील कांडों की समीक्षा की।
बैठक के दौरान एसपी ने लंबित समन, वारंट, कुर्की, चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट से संबंधित मामलों को जल्द निबटाने की हिदायत दी। वहीं जेल से छूटे अपराधियों, दागियों, संगठित गिरोह के सदस्यों का सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान एसपी अजय कुमार ने सभी थाना और ओपी प्रभारियों को अपने क्षेत्र में भ्रमणशिल रहकर वाहन चेकिंग करने तथा आसूचना संकलन करते हुए चोरी, लूट, गृहभेदन और डकैती के कांडों को अंजाम देने वाले गिरोह के संबंध में जानकारी एकत्रित करते हुए साक्ष्य के अधार पर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़, एसडीपीओ पतरातु, परिचारी प्रवर पुलिस केन्द्र रामगढ़ सहित सभी थाना और ओपी प्रभारी उपस्थित रहे।