हजारीबाग: गिद्दी थाना क्षेत्र के रेलीगढ़ा में साधु कुटिया के पास स्थानीय युवक दीपक सिंह की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्याकांड को अंजाम देनेवाले दो युवकों संतोष कुमार और उरबी करमाली उर्फ अभिराज को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद कर कर लिया है। पुलिस के अनुसार जेल में बंद अपराधी मिलन तुरी ने 25 हजार रुपए की सुपारी देकर दीपक सिंह की हत्या कराई है।

मामले को लेकर हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि दीपक सिंह और जेल में बंद अपराधी मिलन तुरी के बीच पैसों को लेकर कुछ अनबन चल रही थी। मिलन तुरी ने दीपक की हत्या के लिए उरबी करमाली के जरिए संतोष कुमार से संपर्क किया। हत्या को लेकर मिलन तुरी ने 25 हजार रुपए यूरबी करमाली को भिजवाया और 17 हजार रुपए संतोष कुमार को देने को कहा। संतोष और उरबी करमाली ने हत्या की योजना बनाई और बीते चार दिसंबर की रात रेलीगढ़ा के साधु कुटिया के निकट दीपक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर अभियुक्तों ने पिस्टल पास में ही नदी के किनारे छिपा दिया।

हत्याकांड के अनुसंधान को लेकर बड़कागांव एसडीपीओ के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया। टीम ने छानबीन करते हुए संतोष कुमार और उरबी करमाली को गिरफ्तार किया। दोनों ने अपराध में संलिप्तता स्वीकार कर लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त पिस्टल बरामद किया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

By Admin

error: Content is protected !!