रामगढ़: पतरातू प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में रविवार को धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन विधायक रोशनलाल चौधरी ने विधिवत फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि केंद्र खुलने से क्षेत्र किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने किसानों को बिचौलिए से बचने और धान अधिप्राप्ति केंद्र में ही धान बेचने की अपील की है। बताते चलें कि खरीफ विपणन 2024-25 के तहत रविवार से केंद्रों पर धान अधिप्राप्ति का कार्य शुरू हुआ है। जहां किसानों को प्रति क्विंटल के हिसाब से 2400 रुपये का भुगतान किया जाएगा।
मौके पर आजसू प्रखंड अध्यक्ष गंगाधर महतो, ब्रजेश सिंह, राजेश पटेल, राकेश विश्वकर्मा, फूलचंद महतो, अजय रवि, मनोज राम सहित पैक्स अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।
गरसुल्ला में धान अधिप्राप्ति केंद्र का किया शुभारंभ
बड़कागांव प्रखंड के गरसुल्ला पंचायत भवन में धान अधिप्राप्ति केंद्र का शुभारंभ बड़कागांव क रोशनलाल चौधरी ने विधिवत फीता काट कर किया। मौके पर रामविलास यादव, सुनील उरांव, खेमलाल महतो, कार्तिक उरांव, मेघन यादव, रोहित यादव, तापेश्वर सिंह सहित इत्यादि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।