रामगढ़: राष्ट्रीय सेवा मंच के तत्वाधान में रविवार को जन सहयोग से भुरकुंडा साप्ताहिक बाजार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण का आयोजन किया गया। इस दौरान सुदूरवर्ती इलाके से बाजार पहुंचे दातुन पत्तल बेचने वाले 100 गरीब परिवार के बीच कंबल का वितरण किया गया। साथ ही उन्हें भोजन भी कराया गया।
अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डब्लू सिंह ने कहा कि पिछले नौ वर्षों से साप्ताहिक बाजार में गरीबों को भोजन कराया जा रहा है। इधर, बढ़ती ठंड के मद्देनजर जन सहयोग से कंबल का वितरण किया गया है। आगे भी गरीब और असहायों का सहयोग जारी रहेगा।
मौके पर उमाशंकर जायसवाल, गिरधारी गोप, प्रेम साहू, दिलीप गंझू, रिंकू बर्नवाल, उदयभान दुबे, कारू यादव, लखन राम, लालू उरांव, इम्तियाज अली, मोहम्मद शाहिद, अशोक झा, सहित कई समाज सेवी उपस्थित थे।